इन दिनों ऋषि कपूर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में हैं. ऋषि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण न्यूयॉर्क गए हुए हैं और उनके साथ पत्नी नीतू कपूर और बेटा रणबीर कपूर भी वहां मौजूद हैं. कपूर परिवार से मिलने आलिया भट्ट भी पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क गईं थीं. इस दौरान आलिया और रणबीर को न्यूयॉर्क में शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ और भी तस्वीरें सामने आई है जिसमें कपूर परिवार के साथ आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं ऋषि कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर साथ में नजर आ रहे हैं. अब तो ये साबित हो गया है कि ऋषि और नीतू ने आलिया को अपनी बहु मान ही लिया है और रणबीर व आलिया भी एक-दूसरे को अपनाने के लिए तैयार हैं. इस फोटो में सभी लोग बहुत खुश दिखाई दें रहे हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ और फोटो सामने आई है जिसमें आलिया रणबीर और नीतू कपूर के साथ दिखाई दें रही हैं.
साथ ही एक तस्वीर में सिर्फ रणबीर और आलिया ही नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं और एक-दूसरे से मिलने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ तौर से दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये सभी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस रणबीर और आलिया को साथ में देखकर उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.