Friday , January 3 2025

रबी बुवाई: दलहन खेती का रकबा 6.5 प्रतिशत बढा

dalनई दिल्ली। चालू रबी सत्र में गेहूं के बुवाई का रकबा मामूली वृद्धि के साथ अभी तक 79.4 लाख हेक्टेयर हो गया जबकि दलहन के बुवाई का रकबा 6.5 प्रतिशत बढकर 74.55 लाख हेक्टेयर हो गया जिसका कारण बेहतर मानसून का होना और अधिक समर्थन मूल्य का होना है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, राज्यों से प्राप्त प्राथमिक रिपोर्टो के अनुसार 18 नवंबर 2016 तक रबी फसलों के तहत बुवाई का कुल रकबा 241.73 लाख हेक्टेयर है जो वर्ष 2015 के इसी समय तक 243.38 लाख हेक्टेयर था। गेहूं की बुवाई चालू रबी सत्र में अभी तक 79।40 लाख हेक्टेयर में की गई है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 78।83 लाख हेक्टेयर में की गई थी।

दलहन की खेती का रकबा अभी तक 74.55 लाख हेक्टेयर है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 69.98 लाख हेक्टेयर था जबकि तिलहनों की बुवाई का रकबा बढकर 56.16 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 48.74 लाख हेक्टेयर था।हालांकि मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा पहले के 37.86 लाख हेक्टेयर से घटकर अबकी बार 25.98 लाख हेक्टेयर रह गया है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com