जम्मू । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम तथा शोपियां में रहस्मय ढंग से आग लग गई, आग की लपटे तेज होने से वह पल भर में भीषण रूप लेकर एक स्कूली इमारत समेंत पांच दुकानें खाक कर दी ।
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल बडगाम में बीती देर रात रहस्यमय तरीके से आग लग गई। इस आग में पूरी स्कूल की इमारत जलकर खाक हो गई। वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के ही शोपियां में पांच दुकानें आग लग जाने के कारण जल गई।
इस दौरान दुकानों में रखा करोड़ों का सामान भी खाक हो गया। दोनों जगहों पर रहस्यमय ढंग से हुईं आग की घटनाएं प्रशासन तथा आम लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई हैं।