Monday , January 6 2025

रांची वनडे : न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 261 रनों का लक्ष्य

nujरांची । भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 260 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 261 रनों की चुनौती मिली है।

भारत की ओर से अमित मिश्रा को दो, जबकि उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिले। कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली।

242 रनों पर कीवी टीम को सातवां झटका लगा था। छठवां विकेट रोस टेलर के रूप में 223 रनों पर गिरा था। टेलर ने 34 रन बनाए।217 रनों पर कीवी टीम को पांचवां झटका लगा था। धवल कुलकर्णी ने बीजे वाटलिंग को आउट कर भारत को यह सफलता दिलाई।

कीवी टीम को चौथा झटका 192 रनों पर लगा था।अमित मिश्रा ने दूसरा विकेट लेते हुए जेम्स नीशाम को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। नीशाम 6 रन बनाकर मिश्रा की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। मिश्रा ने इससे पहले कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था। विलियमसन 41 रन बनाकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा बैठे थे।

कप्तान विलियमसन ने रोस टेलर के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए 46 रनों की साझेदारी निभाई थी। इससे पहले कीवी टीम ने 138 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे।

हार्दिक पांड्याने खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को आउट कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। गप्टिल ने 84 गेंद पर 72 रनों की शानदार पारी खेली और विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा बैठे।

इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया जबकि कीवी टीम ने दो बदलाव किए।

टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह धवल कुलकर्णी को मौका मिला है।कीवी टीम में इश सोढ़ी और एंटन डेविच की टीम में वापसी हुई है, जबकि ल्यूक रोंकी और मैट हेनरी नहीं खेलेंगे।

कीवी टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में छह रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबर की थी। लेकिन मोहाली में कप्तान महेंद्र सिंहधौनी ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यह मैच जीत कर भारत ने एक बार फिर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com