लखनऊ । राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षाबंधन कार्यक्रम 17 अगस्त को सरस्वती कुंज निरालानगर में सायं 06 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक हैं।
इस कार्यक्रम में लखनऊ महानगर के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त समाज के अन्य लोग भी शिरकत करेंगे। लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर समरस-समर्थ राष्ट्र निर्माण में लगा है। हमारे देश के पर्व त्यौहार सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने वाले हैं। रक्षाबंधन उत्सव इसी परम्परा की एक सशक्त कड़ी है। प्रशान्त भाटिया ने बताया कि आज जरूरत है कि हम अपने सामने भगवान श्रीराम के आदर्श को रखें और उनसे प्रेरणा लें।