Saturday , January 4 2025

राजधानी में सावनभर रहेगा यातायात इधर से उधर

downloadलखनऊ। 25 जुलाई से सावन की शुरूआत होने जा रही है। सावन के इस मौके पर राजधानी लखनऊ में भक्तों का जमावड़ा लगा ही रहता है। दूर दूर से आए भक्तों को यातायात में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार ने सावनभर यातायात में बदलाव करने का फैसला किया है। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन के अनुसार सावन के प्रत्येक सोमवार यानि 25 जुलाई, 1,8,15 अगस्त और प्रत्येक बुधवार यानि 20 व 27 जुलाई, 3 व 10 अगस्त को मार्गों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
यहां हुआ बदलाव –
सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, झगडे़श्वर मंदिर (राजा बाजार), सिद्वनाथ मंदिर (नादन महल रोड) वहीं, बुधवार को बुद्धेश्वर मंदिर मोहान रोड के मार्गों पर बदलाव रहेगा।
इधर से न जाएं-
– मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज पुल, इक्का-तांगा स्टैंड से बंधा रोड होते हुए यातायात नहीं जाएगा।
– हनुमान सेतु बंधा रोड तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर (बंधा रोड) की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा।
– बुद्धेश्वर चैराहे से बुद्धेश्वर मंदिरध्आलमनगर रेलवे क्रॉसिंग की ओर यातायात बंद रहेगा।

इधर से जाएं-
– मनकामेश्वर मंदिर से यह ट्रैफिक आईटी व डालीगंज पुल होकर अपने गतंव्य को जाएगा।
– हनुमान सेतु से आईटीध्सुभाष चैराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– बुद्धेश्वर चैराहे से दुबग्गाध्पारा थाना होते हुए जा सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com