लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी बस सेवा को बढ़ाने के साथ ही स्टॉप को भी स्मार्ट करना होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। वहीं शहर के लिए 1200 बसों की जरूरत है। जिसके लिए प्रदेश शासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जायेगा।यह ताजा जानकारी सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक एं रहमान ने दी। श्री रहमान ने यहां बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी बस सेवा में बदलाव की तैयारी की जा रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी शहर में बसों की संंख्या की कमी को देखते हुए एक साथ 500 सिटी बसों की मांग करेगा। वैसे शहर में 1200 बसों की जरूरत हैए मगर हमारे पास है केवल 260 बसें हैंए उसमें भी 40 खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 65 नई बसों का बजट उपलब्ध लेकिन उनकी खरीद नहीं की जा सकी है। श्री रहमान ने कहा कि शासन को जो प्रस्ताव स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भेजा जायेगाएउसमें 500 नई बसों की खरीद की भी बात है। उन्होंने कहा कि शहर भर के सिटी बस स्टॉप को कब्जे से मुक्त कर 35 बस स्टॉप पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा। इसके जरिए लोगों को बसों की नवीनतम जानकारी मिलेगी। बसों के भीतर एलईडी डिस्पले और जीपीएस के जरिये अगले गंतब्य की दूरी दिखायी जाती रहेगी। इसके साथ ही घोषणा करने की व्यवस्था भी विकसित की जायेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal