जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह अपने दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंच गये हैं। आतंकी व हिज्ब कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों में पिछले चौदह दिनों में अब तक 51 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 3100 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। जिसके चलते राज्य में पिछले चौदह दिनों से बंद व कर्फ्यू लगा है। जो कि कल के हिंसक प्रदर्शनों के बाद जिसमें दो लोगों की मौत व तीस से ज्यादा लोग घायल हो गये थे कर्फ्यू का पहरा और कड़ा कर दिया गया है। गृह मंत्री इसी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए घाटी दो दिन क दौरे पर पहुंचे हैं। अपने दौरे के दौरान आज राजनाथ सिंह राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती तथा दूसरे पुलिस के आला अधिकारियों तथा पैरामिलिट्री फ़ोर्स के अधिकारियों से मिलकर स्थिति का जायज़ा लेंगे। घाटी में शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों व झडपों के बीच गृह मंत्री का यह पहला कश्मीर दौरा है। घाटी में आज पंद्रहवें दिन भी बंद व कर्फ्यू जारी है।