लखनऊ। कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, नवनियुक्त अध्यक्ष राजबब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, समन्वय समिति के चेयरमैन प्रमोद तिवारी, चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डॉ. संजय सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे। कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि चौ. चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक रास्ते भर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का काफिला एयरपोर्ट तिराहा, कृष्णानगर, अवध चौराहा, पकरी का पुल, मजार चौराहा, कैलाश पुरी मोड, मेजर यदुनाथ चौराहा, लोको पुलिस चौकी चौराहा से छत्ते वाले पुल के नीचे से केकेसी कालेज, पीसीएफ बिलिं्डग, छितवापुर चौकी, राणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा-रायल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने होते हुए कैपिटल तिराहा-हजरतगंज चौराहा पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं द्वारा गांधी जी, डा. भीमराव अम्बेडकर एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिला पूर्ति कार्यालय चौराहा, सचिवालय के पीछे से होते हुए एनेक्सी से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगा।