पटना। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज बक्सर जिले के नावानगर अंचल के कडसर पंचायत के राजस्व कर्मचरी चन्द्रभूषण प्रवीण को 9000 रुपये रिश्वत लेते आज रंगे हाथ धर दबोचा।जानकारी के मुताबिक परिवादी और रोहतास जिले के काराकाट गोडारी थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि चन्द्रभूषण प्रवीण जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के एवज में उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। राजेश की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के क्रम में आरोपी द्वारा एक हजार रुपये अग्रिम के रुप में परिवादी से रिश्वत के तौर पर पूर्व में लिया गया जिससे रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो एक टीम ने प्रवीण को 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए नावानगर जिला बक्सर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।
