Friday , January 3 2025

राजूपाल हत्याकाण्ड: गवाह उमेश पाल अपहरण मामले में गवाही जारी

rajuइलाहाबाद। ग्यारह वर्ष पूर्व शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल का अपहरण कर डराने व गवाही में घटना से मुकरने के लिए धमकी देने के मामले में घटना के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की गवाही मंगलवार को एडीजे 14 के सामने हुई।गवाही के समय पूर्व सांसद अतीक अहमद व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ सहित आबिद, फरहान मल्ली, अकबर, इसरार, दिनेश पासी व अन्य आरोपी मौजूद रहे। वही दूसरी ओर अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक पूजा पाल सुबह 10 बजे से अदालत का समय समाप्त होने तक चार बजे शाम तक अपने समर्थकों के साथ मौजूद रही। दोनों ओर से हजारों समर्थको की मौजूदगी से प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए थे। गवाह उमेश पाल की गवाही बाकी रहने के कारण शेष गवाही बुधवार को की जायेगी। वहीं आरोपी मल्ली फरहान व इसरार की ओर से अभी तक अधिवक्ता न किये जाने एवं गवाही के लिए समय की मांग करते हुए प्रार्थना की गई जिसे अदालत द्वारा खारिज कर दी गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com