प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जोरदार बारिश का हो रही है। बाबा घुसमेश्वर नाथ धाम में सई नदी पर बना पुल कभी भी डूब सकता है प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए पुल से आवा गमन बन्द कर दिया है। लोगों को आने जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सई के अलावां लोनी नदी, मट्टन नाला भी बारिश के चलते तेजी से उफान पर है और निचले भागों में पानी तेजी से बढ़ रहा है।कचहरी परिसर,कलेक्ट्रट परिसर,पुलिस लाई,शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया है। वाहन रेंगते हुए चल रहे है। कुण्डा तहसील परिसर में चरों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिस का सिलशिला लगातार जारी है।
एडीएम प्रतापगढ़ पुनीत शुक्ला ने बताया कि तेज बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन रही है जिला प्रसाशन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है और सई पर बना पुल कम ऊंचाई पर है इसलिए आवागमन बन्द करवा दिया गया है