Saturday , January 4 2025

रालोद ने जारी की 27 उम्मीदवारों की छठी सूची

लखनऊ। प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने 27 प्रत्याशियों की अपनी छठी सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी। मनोज कुमार यादव (छर्रा), लव कुमार बंसल (अलीगढ), अनिल कुमार मिश्रा (सहसवान), गजेन्द्र पटेल (भोजीपुरा), मोहम्मद शरीफ (बिथरी चैनपुर) डा़ इक्तेदार उद्दीन (बरेली नगर), डा़ अतुल सक्सेना (बरेली कैंट), डा़ नागेश चन्द्र पाठक (बीसलपुर), अमित प्रियदर्शिनी राजपूत (जलालाबाद), दिनेश कुमार शुक्ला (निघासन), चन्द्रावती देवी (श्रीनगर) और लियाकत अली खान (लखीमपुर) से उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। रामबेटी शर्मा (मोहम्मदी), रोहित अग्रवाल (लखनऊ पूर्व), यशभद्र सिंह उर्फ मोनू (इसौली), चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू (सुल्तानपुर सदर), रामशिरोमणि शुक्ला (रानीगंज), रामगोपाल सिंह चन्देल (सिराथू), आर पी सिंह (कुर्सी), विनोद त्रिपाठी (श्रावस्ती), रामधन राना (तरबगंज), गंगा सिंह संथवार (खलीलाबाद), गणेश चौहान ( घनघटा सु), श्रीपति आजाद (महाराजगंज कैंट), गनपत सिंह (पनियारा), एन पी कुशवाहा (खड्डा) और कृष्णा जायसवाल (देवरिया कैंट) से प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com