लखनऊ। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी की।
रालोसपा सांसद और संसदीय समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष दशई चौधरी, पार्टी महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, महासचिव मालती कुशवाहा, सचिव संतोष भगत और प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा भी मौजूद थे।
श्री शर्मा ने सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव में उतरने का फैसला किया है। पार्टी यूपी में करीब 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी ने बाह से माधुरी सिंह, बिजनौर से सुनील चौधरी, बढ़ापुर से समलेश सैनी, फतेहपुर सिकरी से अशोक भगेल, फतेहबाद से पूजा तिवारी, नगीना से चिरंजी लाल, आगरा दक्षिण रोहित धाकड़,शिकोहाबाद से कृष्णपाल कुशवाहा, एत्मादपुर से गौरव निवेश, फीरोजाबाद सदर से रामगोपाल राठौड़, भोजपुरी से सर्वेंद्र पाल,बिल्सी से रिजवान अली कादरी और शाहजहांपुर से प्रदीप मिश्रा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।