चंडीगढ़ । पंजाब में सतलुज यमुना लिंक नहर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में 20 लाख लोगों ने अभी तक हस्ताक्षर किया है।
यह दावा सोमवार को जारी बयान में अकाली दल ने किया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि इस मुहिम के तहत भारत के राष्ट्रपति को दिए जाने वाले ज्ञापन पर अब तक बीस लाख लोगों ने दस्तखत किए हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब का पानी बचाने के लिए पंजाब के लोग शिरोमणि अकाली दल की इस मुहिम से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबभर के विभिन्न जिलों में राष्ट्रपति को दिए जाने वाले ज्ञापन की इस मुहिम के लिए बठिंडा के एक लाख, मानसा के 80 हजार, फरीदकोट के 70 हजार, फिरोजपुर के 70 हजार, फाजिल्का के 65 हजार, संगरूर के एक लाख, पटियाला के एक लाख, लुधियाना के 1.25 लाख, मोगा के 70 हजार, रोपड़ के 90 हजार, मोहाली के 85 हजार, नवांशहर के एक लाख, होशियारपुर के एक लाख, जालंधर के एक लाख, कपूरथला के 90 हजार, तरनतारन के 95 हजार, गुरदासपुर के एक लाख, पठानकोट के 85 हजार, फतेहगढ़ के 90 हजार, बरनाला के 70 हजार और मुक्तसर के 95 हजार लोगों ने दस्तखत कर अपना इरादा जता दिया है कि पंजाब के पानी को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की ओर से इस ज्ञापन पर दस्तखत करवाने के लिए राज्य के सभी गांवों और शहरों में विशेष कैंप लगाए गए हैं। यूथ अकाली दल के कार्यकर्ता लोगों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से आठ दिसम्बर को मोगा में पानी बचाओ पंजाब बचाओ नारे के तहत आयोजित की जाने वाली रैली से पहले 30 लाख पंजाबियों के दस्तखत करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इतनी बड़ी तादाद के दस्तखत वाले ज्ञापनों को ट्रकों के जरिए दिल्ली में राष्ट्रपति को सौंप कर उस काले कानून को स्वीकार नहीं किए जाने की अपील की जाएगी जिसके तहत पंजाब के पानी को छीनने की कोशिश की जा रही है। इस कानून के लागू होने से पंजाब की धरती बंजर हो जाएगी।