Sunday , January 12 2025

राष्ट्रीय लोक दल ने जारी की 35 प्रत्याशियों की सूची

लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 35 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसमें आठ महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

शनिवार को पार्टी ने कैराना से अनिल चौहान, थाना भवन से जावेद राव, चरथावल से सलमान जैदी, पुरकाजी से छोटी बेगम,मुजफ्फरनगरसे पायल महेश्वरी, मीरापुर से मिथिलेश पाल, नजीबाबाद से लीना सिंघल, नहटौर से चन्दरपाल बाल्मीकि, बिजनौर से राहुल चौधरी, चांदपुर से एस.के. वर्मा, कांठ से अफाक खान, बिलारी से अनिल चौधरी, नौगावा सादात से अशफाक अली खान, हस्तिानपुर से कुसुम और किठौर से मतलूब गौड़ को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा मुरादनगर से अजयपाल प्रमुख, हापुड़ से अंजू मुस्कान, गढ़मुक्तेश्वर से अय्यूब अली, दादरी से रविन्दर भाटी, जेवर से कमल शर्मा, सिकन्दराबाद से आशा यादव, बुलन्दशहर से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित, स्यानासे ठाकुर सुनील सिंह, अनूपशहर से होशियार सिंह, शिकारपुर से मुकेश शर्मा, खैर से ओमपाल सिंह खटीक, बरौली से नीरज शर्मा, इग्लास से सुलेखा, सादाबाद से डॉ. अनिल चौधरी, मांट से योगेश नौहवार, एत्मादपुर से डॉ. प्रेम सिंह बघेल, आगरा ग्रामीण से नारायण सिंह सुमन, पीलीभीत से मंजीत सिंह, बरखेड़ा से स्वामी प्रवक्ता नन्द और बस्ती सदर से ऐश्वर्य राज सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com