Thursday , January 2 2025

राहुल ने एक बार फिर आरएसएस पर साधा निशाना

rahul_nhiअमेठी।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि इसके लोगों ने आजादी की लडाई में भाग नहीं लिया था। इससे कुछ घंटे पहले उच्चतम न्यायालय में राहुल गांधी की तरफ से बयान दर्ज कराया गया कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस के खिलाफ दिए गए अपने बयान के एक-एक शब्द पर वह कायम हैं। राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक इंटर कालेज के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा ”आरएसएस के लोगों ने आजादी की लडाई में हिस्सा नहीं लिया। हिन्दुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, सब ने हिस्सा लिया, मगर आरएसएस ने नहीं।”      

उन्होंने कहा कि ‘‘वही लोग जो देश को बांटना चाहते हैं, वे लोग जो अपने झंडे को नमन करते हैं, मगर अपने संगठन में तिरंगा नहीं फहराते, आज राष्ट्रवादी होने का दावा कर रहे हैं। यह लोग कायर हैं, मुकाबला करो तो मुडकर देखोगे, वे भागते मिलेंगे।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई के निकट भिवंडी की एक जनसभा में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। उनके इस कथन पर वहां के एक संघ कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे खारिज करने के लिए राहुल ने उच्चतम न्यायालय में याचिका की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com