Thursday , January 9 2025

योगी के गढ़ में राहुल की चुनावी हुँकार, छात्राओं को दिया आटोग्राफ

rahulkगोरखपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा सांसद और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में रोड शो निकालकर ताकत का एहसास कराया। रोड शो के दौरान राहुल अलग-अलग अंदाज में नजर आए। कभी लोगों पर फूल फेंकते तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ कार्यकर्ताओं का हुजूम उमडं़ा था।रोड शो से पूरे शहर में दिन भर जाम लगा रहा। यूनिवर्सिटी चैराहा से गणेश चैराहा होते हुए राहुल का काफिला बढ़ता गया। राहुल को देखने वालों का मनो हुजूम उमड़ पड़ा था। गोलघर से गुजर रहे राहुल के काफिले में शामिल हजारो कार्यकर्ता नारे लगाते रहे। टाउन हॉल चैराहे पर पहुचे राहुल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहाँ से राहुल का काफिला शास्त्री चैक पहुंचा। अम्बेडर चैराहे पर बाबा भीम राव अम्बेडकर के माल्यार्पण के साथ राहुल का रोडशो समाप्त हुआ।राहुल का काफिला जब शहर के सेंट एंड्रयूज कालेज के सामने पहुंचा तब राहुल ने स्कूली बच्चों को देखकर मुस्कुराने लगे। बेटियो ने हाथ हिलाकर राहुल को रुकने का इशारा किया और आटोग्राफ की मांग की। राहुल ने उन्हें नजदीक बुलाया और आटोग्राफ दिया। सेंट एंड्रयूज की छात्राएं प्रज्ञा जायसवाल और दीक्षा आटोग्राफ पाकर काफी उत्साहित थीं। दोनों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वह आटोग्राफ पाकर बहुत खुश है। जब वह वोटर बनेगी तो अपना पहला वोट कांग्रेस को ही देगी। उसने वजह भी बताया। कहा, अब तक किसी बड़े नेता ने उसे आटोग्राफ नही दिया है। ये पहले नेता हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com