सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे हों, लेकिन टेस्ट सीरीज में पिच सूखी रहने पर वह अब भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी.
रूट ने कुलदीप की कलाई के पोजिशन को जल्दी भांप लिया
तेंदुलकर ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने टीवी पर जो देखा, उससे लगा कि रूट ने कुलदीप की गेंद को उनके हाथ में ही भांप लिया था, जिसका उन्हें (रूट को) फायदा मिला. कुलदीप की कलाई का एक्शन पेचीदा है और गेंद छूटने के बाद भांपना बहुत मुश्किल है. रूट ने उनकी कलाई के पोजिशन को जल्दी भांप लिया और खेलने में कामयाब रहे.’
यह पूछने पर कि क्या यह भारतीय टीम के लिए खराब संकेत है, तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुलदीप को इतना अच्छे से खेल पा रहे हैं. इंग्लैंड में इस समय धूप है, इससे पिच सूखी होगी. ऐसे में कुलदीप और बाकी स्पिनर काफी उपयोगी साबित होंगे.’
उन्होंने कहा, ‘पिच इसी तरह सपाट और सूखी रही, तो भारत के लिए अच्छा मौका है. पिच हरी भरी होने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हावी रहेंगे.’ उन्होंने स्वीकार किया कि पहले तीन टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खलेगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal