खंडवा। हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जाप के साथ नेपाल से आए 3 लाख 62 हजार 971 रूद्राक्षों का गंगा एवं नर्मदा जल से संतों के सानिध्य एवं ब्राह्मड्ढणों के मंत्रोच्चार के बीच महालक्ष्मी मंदिर मांगलिक परिसर में अभिषेक किया गया। अखंड ओम नमरू शिवाय जाप एवं रूद्राक्ष अभिषेक का सोमवार को प्रथम दिवस शंखनाद हुआ। संत ओंकारानंद जी, माधवदास बाबा, मिर्ची बाबा की उपस्थिति में पंडित शैलेन्द्र पाण्डे, आनंद उपाध्याय, योगेश उपाध्याय के मंत्रोच्चार के बीच सुभाष खंडेलवाल, अतुल अग्रवाल, सुनील जैन, विनोद अग्रवाल, भावेश बिल्लौरे, अशोक पालीवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, संतोष यादव, राकेश झंवर, लक्ष्मी तोमर, मोना ठाकरे, शकुंतला झवर, अर्पणा अत्रे, लक्ष्मी चैधरी, सुशीला चैहान, रमा पटेल, अनिता मालवीया, माया शर्मा सहित शिव भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रूद्राक्षों का प्रथम संस्कार गंगाजल से अभिषेक कर किया गया। आयोजन के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कलयुग में केवल भगवान का नाम जाप ही एक आधार है, केवल नाम जाप से ही मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। राम नाम के जाप से ही पानी पर पत्थर तैरने लगे। जप में काफी शक्ति होती है। इस श्रावण मास में पुण्य का अवसर महादेवगढ़ कुण्डलेश्वर मंदिर में भक्तों को प्राप्त होने वाला है जहां पूरे एक माह पूजा अर्चना के साथ अखंड ओम नमरू शिवाय का जाप चलेगा। रूद्राक्ष महासमिति के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर जहां पूरे जिले की मातृशक्ति एवं युवाओं में उत्साह है वहीं एक मुस्लिम युवक सलमान ने भी सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में रूद्राक्षों का अभिषेक कर नाम जप का संकल्प लिया। सलमान श्रावण मास में प्रतिदिन दो घंटे ओम नमरू शिवाय का जाप भी करेगा। वहीं जय हिन्दू राष्ट्र की कावड़ यात्रा में कावड़ भी उठाएगा। मास में कुण्डलेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राक्षों का शिवलिंग बनाकर उन्हें अभिमंत्रित कर भक्तों को वितरण किया जाएगा। नेपाल से आए रूद्राक्षों का पूजन कार्य शुरू हो चुका है। बुधवार को मांगलिक परिसर में ही संतों, पंडितों और भक्तों के हाथों रूद्राक्षों को दूध से अभिषेक होगा। मांगलिक भवन में रूद्राक्षों के दर्शन हेतु श्रद्धालु शाम 4 से 10 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।