रेलवे में ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की एक और डेट आ गई है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर के बीच होने वाली परीक्षाओं की तारीख, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स जारी कर दी है. आवेदन करने वाले परीक्षा की तारीख, शहर और अन्य डिटेल्स को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन दी गई जानकारी आवेदकों का एडमिट कार्ड नहीं है. परीक्षा की तारीख चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इससे पहले की परीक्षाओं में भी रेलवे बोर्ड ने यही किया था. रेलवे ग्रुप डी में 64 हजार पदों पर यह आवेदन मंगाए गए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के लेवल 1 की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. एग्जाम के पहले बैच की डिटेल्स 7 सितंबर को जारी की गई थी. दूसरे बैच को 5 अक्टूबर को जारी किया गया. दोनों बैच का एग्जाम 26 अक्टूबर को होना है. अब रेलवे बोर्ड ने 29 अक्टूबर और 17 दिसंबर के बीच की परीक्षा की जानकारी शेयर की है.
आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं. SC/ST आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही फ्री ट्रेन पास भी उसे पेज पर दिए जाते हैं. वहां से इन्हें भी डाउनलोड किया जा सकता है.
1. सबसे पहल इस लिंक पर क्लिक करे ग्रुप डी एग्जाम पेज पर लॉग इन करें.
2. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ कैप्चा कोड डालें. इसके बाद लॉग इन के बटन पर क्लिक कर दें.
3. अगर आपकी परीक्षाओं की डेट जारी की गई होंगी तो यह डिस्प्ले हो जाएंगी.
परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें.
2. अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें.
3. लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें. परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे.
ग्रुप सी एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) और टेक्नीशियन के एग्जाम 4 सितंबर को ही खत्म हो गए थे. जल्द ही रेलवे बोर्ड रिजल्ट की भी घोषणा करेगा