Thursday , December 5 2024

रेलवे प्रशासन ने 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक शहीद और लिच्‍छवी सहित 20 ट्रेनों को निरस्त कर दिया

कोहरे में ट्रेन संचलन की कठिनाइयों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक शहीद और लिच्‍छवी सहित 20 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार निरस्तीकरण के अलावा रोजाना चलने वाली 14 ट्रेनों की आवृत्ति (फेरा) कम की गई है। पटना-कोटा एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

– 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

– 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।

– 14213 वाराणसी-गोंडा एक्सप्रेस।

– 14214 गोंडा-वाराणसी एक्सप्रेस।

– 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस।

– 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस।

– 14523 बरौनी- अंबाला एक्सप्रेस।

– 14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस।

– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार एक्सप्रेस।

– 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस।

– 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।

– 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।

– 14117 इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस।

– 14118 बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस।

– 11109 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस।

– 11110 लखनऊ -झांसी एक्सप्रेस।

– 12179 लखनऊ -आगरा फोर्ट एक्सप्रेस।

– 12180 आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस।

– 12583 लखनऊ -आनन्द विहार एक्सप्रेस।

– 12584 आनन्द विहार-लखनऊ एक्सप्रेस।

फेरा कम होने वाली ट्रेनें

– 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04 एवं 11 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 12596 आनन्द विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 18,25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05 व 12 फरवरी को नहीं जाएगी।

– 15203 बरौनी -लखनऊ एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी तथा 06 व 13 फरवरी को नहीं जाएगी।

– 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 13, 20, 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी व 07 व 14 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 15274 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 14, 21, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08 व 15 फरवरी को नहीं जाएगी।

– 12225 आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी तथा 07 एवं 14 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 12226 दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़ एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06 एवं 13 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 12333 हावड़ा- इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05 व 12 फरवरी को नहीं जाएगी।

– 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 11123 बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25, 28 दिसंबर, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12 व 15 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11 व 14 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 13, 20, 27 दिसंबर व 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07 14 फरवरी को नहीं चलेगी।

– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 14, 21, 28 दिसंबर व 04, 11, 18, 25 जनवरी तथा 01, 08 व 15 फरवरी को नहीं चलेगी।

आज यह लोकल ट्रेनें भी रहेंगी निरस्‍त

पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 13 सवारी गाडिय़ां 14 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें रास्ते में निरस्त हो जाएंगी। दो गाडिय़ां विलंब से चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक, गोरखपुर प्वाइंट पर सुबह सात से दस बजे तक, बाराबंकी प्वाइंट पर दोपहर 12 से तीन बजे तक तथा सीतापुर सिटी प्वाइंट पर दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक फ्रेट कारिडोर प्लान के तहत ब्लाक लिए जाएंगे। ब्लाक की वजह से कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

– 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 54324/54323 सीतापुर-बुढ़वल-सीतापुर सवारी गाड़ी।

– 55072/55071 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55073/55080 गोरखपुर नरकटियागंज- गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

विलंब से चलने वाली ट्रेनें

– 55011 सिवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी सिवान से एक घंटे विलंब से चलेगी।

– 55046 शाहजहांपुर-सीतापुर कैंट सवारी गाड़ी आधे घंटे विलंब से चलेगी।

रास्ते में निरस्त होने वाली ट्रेनें

– 55075 सिवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में ही रुक जाएगी। यह ट्रेन कप्तानगंज में निरस्त हो जाएगी।

– 55076 नंबर की गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से कप्तानगंज के बीच निरस्त रहेगी।

ब्लाक के दौरान समूह में चलेंगी मालगाडिय़ां

मालगाडिय़ों को समूह में एक साथ पास कराने के लिए फ्रेट कारिडोर की तरह रेल लाइन (फ्रेट कन्वो) के रूप में एक वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है। रास्ता तैयार करने के लिए विभिन्न रूटों के प्वाइंट पर ब्लाक लिए जा रहे हैं। ब्लाक के दौरान एक के पीछे एक मालगाडिय़ों को चलाया जाएगा। इस व्यवस्था से एक साथ अधिक मालगाडिय़ां पास कर जाएंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com