दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर गुरुवार की सुबह की-मैन की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। शाहपुर फाटक के पास डाउन लाइन पर श्रमशक्ति एक्सप्रेस के गुजरने के बाद की-मैन ने पटरी टूटी देखकर पीछे से आ रही आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक लिया। यदि टूटी पटरी से ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पीडब्लूआइ टीम ने टूटी पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेनों का धीमी गति से संचालन कराया। इस दौरान सवा घंटे अप लाइन के ट्रैक पर रेल यातायात बाधित रहा।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर गुरुवार की सुबह करीब 6:20बजे डाउन की फफूंद कानपुर मेमो कानपुर देहात के शाहपुर फाटक के पास से गुजर रही थी। इस बीच खंभा नंबर 1084/10 व 12 के बीच पटरी का ज्वाइंट खुल गया। पटरी के बीच करीब दो इंच की दरार हो गई। गेटमैन संतोष व की-मैन कालीचरन की टूटी पटरी पर नजर पड़ी ही थी कि 6:25 बजे उसपर से डाउन श्रमशक्ति एक्सप्रेस गुजर गई।
ट्रेन गुजरने के दौरान हादसे की आशंका से डरे दोनों रेल कर्मचारियों की सांसें कुछ देर के लिए थमी सी रह गईं। उसके गुजरने के बाद पीछे से आ रही डाउन की आनंदविहार टर्मिनल को कीमैन ने एक किलो मीटर पहले करीब 7:25 बजे लाल झंडी दिखाकर रोक लिया और एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे पीडब्लूआई स्टाफ ने फिसप्लेट कसकर टूटी पटरी को ठीक किया और करीब 7:45 बजे ट्रैक पर रेल यातायात सुचारु हुआ।
पीडब्लूआई फफूंद देवेन्द्र सिंह ने बताया की सर्दी के कारण पटरी ठंडी रहती और ट्रेन निकलने पर गर्म हो जाती है, इसके कारण ज्वाइंट से पटरी टूट गई थी। फिलहाल फिशप्लेट से कस कर पटरी ठीक कर दी गई। ब्लाक मिलने पर पटरी बदलने का काम किया जाएगा। झींझक स्टेशन मास्टर रवि वर्मा ने बताया की शाहपुर फाटक के पास डाउन की पटरी टूटने के कारण सुबह 6:25 बजे से 7:45 बजे तक करीब एक घंटे 20 मिनट तक डाउन लाइन का यातायात बाधित रहा था। पटरी की मरम्मत के बाद सभी ट्रेनो को धीमी गति से गुजारा जा रहा है।
मालगाड़ी की कपलिंग टूटा
फ़तेहपुर में कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी की कपलिंग टूट गया। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी। हादसे के समय मालगाड़ी अप लाइन पर थी । इससे आधा घंटा तक रेल रूट बाधित रहा। कपलिंग जोड़कर मलवां स्टेशन पर मालगाड़ी रोकी गई। यह गाड़ी झाड़खंड से आ रही थी। रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है।