डेस्क: बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने फराह और एना की जोड़ी को 2-6, 6-2, (10-12) से मात दी। मैच का फैसला टाई ब्रेकर सेट में निकला।भारतीय पुरुष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की महिला जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की ने लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम कर लिया है।
बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने फाइनल में कोलंबिया के रोर्बट फराह और जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफील्ड की जोड़ी को मात देते हुए यह खिताब अपने नाम किया।
बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने फराह और एना की जोड़ी को 2-6, 6-2, (10-12) से मात दी। मैच का फैसला टाई ब्रेकर सेट में निकला। यह बोपन्ना का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।