Sunday , April 28 2024

लंबी हाइट पाने के लिए फॉलो करें यह फैशन टिप्स

सभी लड़कियां लंबी हाइट पाना चाहती हैं. लंबी हाइट होने से किसी भी लड़की की पर्सनालिटी में चार चांद लग जाते हैं, पर कुछ लड़कियों की हाइट बहुत कम होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी हाइट को लंबा दिखा सकती हैं. 

1- अगर आप अपनी हाइट  लंबी दिखाना चाहती हैं तो अपने बालों में टॉप नॉट हेयर स्टाइल बनाएं. टॉप नॉट हेयर स्टाइल बनाने से हाइट 1-2 इंच लंबी लगने लगती है. इसके अलावा आप लंबी हाइट दिखाने के लिए अपने बालों में हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल भी बना सकती है. 

2- अगर आपकी हाइट कम है तो हाई वेस्ट प्लाजो कैरी करें. हाई वेस्ट प्लाजो कमर से ऊपर पहने जाते हैं. जिसमें हाइट लंबी दिखती है. अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो आप हाईवेस्ट पेंट्स या शॉर्ट्स भी पहन सकते हैं. 

3- लंबी हाइट दिखाने के लिए किसी पार्टी में फ्लोरलेंथ अनारकली सूट, गाउन पहन सकती हैं. आपको मार्केट में अनारकली सूट और गाउन के काफी डिजाइन मिल जाएंगे. गाउन या फ्लोर लेंथ अनारकली खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस ज्यादा एंब्रॉयडरी वाली ना हो. 

4- कम हाइट वाली लड़कियों को लॉन्ग कुर्ती या टॉप कैरी नहीं करनी चाहिए. इनमे आपकी हाइट कम लगती है. इसलिए हमेशा छोटी शर्ट या क्रॉप टॉप ही कैरी करें. इनके साथ आप प्लाजो, जींस या स्कर्ट पहन सकते हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com