हर कोई चाहता है की उसके घर में लक्ष्मी का वाश रहे, और पैसों की कमी न हो और धन का भंडार सदा भरा रहे । लेकिन आप पर पैसा टिकता ही नहीं है और खर्च हो जाता है तो आप को ये उपाय करना चाहिए । 
ये उपाय देगा लाभ
यदि अच्छी कामाई के बाद भी पैसा इकट्ठा नहीं हो पारा है तो प्रत्येक शनिवार काले कुत्ते को सरसों के कड़वे तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। इससे धन संचय ये अवश्य ही लाभ होगा।
इन बातों से करे परहेज
यदि आप को शाम के समय सोना, पढ़ना और भोजन करते है तो यह बिलकुल बंद कर दीजिये,यह निषेध माना गया है । सोने से पहले पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। कभी भी गीले पैर नहीं सोना चाहिए। इससे लक्षमी नहीं टिकती है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal