लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में जल्द ही पेन क्लीनिक खुलेगी। अस्पताल प्रशासन गांधी जयंती पर मरीजों को दर्द से निजात दिलाने के लिये यह तोहफा देने जा रहा है। पेन क्लीनिक सप्ताह में एक दिन संचालित की जायेगी।
सिविल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एससी नेगी ने बताया कि विवेक द्विवेदी को प्रशिक्षण के लिए गोमतीनगर स्थित डा. राममनोहर लोहिया संस्थान भेजा जाएगा। डा. विवेक ही पेन क्लीनिक को संचालित करेंगे। संस्थान में संचालित होने वाली पेन क्लीनिक में आमतौर पर शरीर में होने वाले सभी दर्द जैसे कमर दर्द, स्पाइन में दर्द, घुटना व जोड़ों समेत अन्य दर्द का इलाज होता है। कैंसर रोगियों के असहनीय दर्द को कम करने के प्रयास भी होते हैं। सीएमएस डा.नेगी जोकि स्नेस्थेटिस्ट हैं, वह भी संचालन में सहयोग देंगे। यह क्लीनिक ओपीडी के कमरा नंबर 21 में शुरू की जायेगी।