Tuesday , January 7 2025

लखनऊ के सिविल अस्पताल में डेंगू के दो मरीज भर्ती

luलखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में डेंगू के दो मरीज भर्ती कराये गए हैं । दोनों मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है, हालांकि दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। इनमें गोरखपुर निवासी शिवशंकर (28) को तेज बुखार व शरीर पर लाल चकत्ते हो गए थे। डेंगू की संभावना को देखते हुए उनका कार्ड टेस्ट कराया गया जिसमें रिजल्ट पॉजीटिव आया। जांच के बाद उनको डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया। उनके परिजनों ने बताया कि बीते तीन दिनों से अस्पताल की ओपीडी में डाक्टर पैरासिटामाल देकर भेज दे रहे थे लेकिन उनको तेज बुखार होने पर उनका कार्ड टेस्ट कराया गया तो रिजल्ट पॉजीटिव आया।इसके अलावा वहीं सुरेंद्र इंदिरानगर निवासी अफजल मुजीब (23) को भर्ती कराया गया। वह एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं। उनका प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था, जिस पर चार यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया। उनको भी डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल में डेंगू वार्ड में 12 बेड आरक्षित किये गए हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हिम्मत सिंह दानू के अनुसार अभी एलाइजा टेस्ट के बाद डेंगू की पुष्टि मानी जाती है। इसके अलावा केजीएमयू में दो, लोहिया अस्पताल में एक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com