फैजाबाद। लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे सभी 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूचना पर फैजाबाद के एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण, एसओ रौनाही के के गुप्त सहित भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। जेसीबी और कटर के सहारे काफी मशक्कत के बाद कार में से शवों को बाहर निकाला गया।हादसे में मरने वाले सभी पुरुष हैं। बताया जाता है कि आजमगढ़ के कप्तानगंज निवासी आठ लोग अर्टिगा कार यूपी 50 एयू 4779 से लखनऊ जा रहे थे।एनएच 28 पर रौनाही थाने के सामने ड्योढ़ी मोड़ से ट्रक यूपी 32- 6308 जैसे ही हाईवे पर पंहुचा. कार उससे टकरा गई। एसपी ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। सभी मृतक आजमगढ़ के बताये जा रहे हैं जिनमें अनिल कुमार 40 वर्ष, सुनील निषाद 23 वर्ष, सुभाष यादव 28 वर्ष हैं।
जबकि पांच अन्य की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal