नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों के बाद अब दिल्ली के पार्षदों ने भी सुरक्षा की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक पार्षदों की मांग को नजरअंदाज न करते हुए उत्तरी नगर निगम ने सिविक सेंटर में निगरानी के लिए आर्म्ड गार्ड की संख्या बढ़ाने का आदेश दे दिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल से अपने कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया था।उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय सिविक सेंटर है। यहीं नगर निगम के मेयर, कमिश्नर और उनके विभागों के सीनियर अधिकारियों का कार्यालय है। साथ ही इनकम टैक्स विभाग भी है। उत्तरी नगर निगम ने यही पर आर्म्ड गार्ड की संख्या बढ़ाने का आदेश दे दिया है। फिलहाल सिविक सेंटर में करीब 400 आर्म्ड गॉर्ड तैनात हैं जिनपर सालभर में करीब 7 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाते हैं। पार्षदों ने सुरक्षा बढ़ाने की यह मांग आतंकी हमले की आशंका जताते हुए की है।