Tuesday , January 7 2025

लखनऊ: बुर्जुग महिला को थप्पड़ मार वार्ड से भगाया, जांच के आदेश

 

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए तीमारदार बुर्जुग महिला की पिटाई कर दी। बुर्जुग महिला का दोष इतना था कि उसने अपने मरीज की परेशानी डाक्टर के सामनें बता दी।

डाक्टर ने परेशानी का इलाज करने की जगह मरीज को पहले थप्पड़ मारा फिर उसकी पिटाई कर उन्हे वार्ड से भगा दिया। तीमारदार ने घटना की लिखित शिकायत निदेशक को सौप दी है। अस्पताल प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

बलरामपुर अस्पताल में कमरूननिशा के परिवारजन ओपीडी में दिखाने आए थे। कमरूननिशा को पथरी थी जिस वजह से उन्हें भर्ती कर लिया गया और डाक्टर अतुल मेहरोत्रा के निर्देशानुसार शुरू किया गया।

इलाज के बाद भी मरीज की तबियत बिगड़ती चली गयी। शनिवार को मरीज पेट में तेज दर्द होने लगा दर्द के कारण मरीज बोल भी नही पा रही थी।

डाक्टर के राउण्ड पर आने पर मरीज की नानी ने मरीज की परेशानी बताई। परेशानी बताने पर डाक्टर नाराज हो गए और बुर्जग महिला को दो थप्पड़ जड़ दिए। उसके बाद उसे उल्टा सीधा कहकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, और उसे वार्ड से भगा दिया। मरीज के परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने नानी को थप्पड़ मारकर वार्ड से भगा दिया। जिसकी लिखित शिकायत अस्पताल के निदेशक डॉ. ईयू सिद्दीकी से कर दी गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने मामले की जांच के आदेश दिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com