लखनऊ। चिनहट पुलिस ने बेटी से दुराचार करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पिता के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया था कि शराब के नशे में धुत होकर आरोपी ने उसकी अस्मत लूटी है।
विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी की जमकर पिटाई कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता भाग निकला था। शुरूआती दौर में चिनहट पुलिस ने पीड़िता को थाने से भगा दिया था। सीओ गोमतीनगर की फटकार के बाद आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि आरोपी को मंगलवार देर रात्रि गिर तार किया है। आरोपी जानकारियां हासिल करने के बाद उसे जेल रवाना किया है। पीड़िता ने आरोपी पिता के खिलाफ 17 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्ञात हो कि बाराबंकी रामसनेहीघाट कि रहने वाली 17 वर्षीय संजना (बदला हुआ नाम) चिनहट इलाके के विकल्प खण्ड़ शनिदेव मन्दिर झोपड़़पट्टी में रहती है। उसके साथ पिता व अन्य परिजन भी रहते था। संजना घरों में काम करके परिवार को भरण-पोषण करती है। बाराबंकी से 8वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद संजना लखनऊ आ गई थी। पीड़िता के अनुसार उसके पिता शराब पीने के आदी हैं।
17 मार्च को भी आरोपी पिता शराब के नशे में धुत होकर घर आया था। देर रात आरोपी पिता संजना के कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी पिता ने संजना की पिटाई कर दी। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके साथ पूरी रात दुराचार किया। नशा उतरने पर आरोपी पिता घर से भाग निकला।
पीड़िता आरोपी पिता की शिकायत लेकर चिनहट थाने पहुंची थी। पीड़िता के अनुसार शिकायत सुनना तो दूर कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे भगा दिया। सीमा विवाद का हवाला देते हुए पुलिस ने कन्नी काट ली। पीड़िता रोजाना की तरह घरों में काम करने पहुंची थी। जहां उसने आप-बीती सुनाई लोगों की मदद से पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुए सीओ गोमतीनगर के कार्यालय पहुंच गई थी।
पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी से अपने पिता की शिकायत करते हुए चिनहट पुलिस का रवैया बताया था। क्षेत्राधिकारी ने तत्काल चिनहट इंस्पेक्टर की फटकार लगाई और मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इंस्पेक्टर चिनहट ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और पीड़िता को मेडिकल कराया थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal