लखनऊ। गोसाईगंज के सेमनापुर गांव में शनिवार सुबह शौंच के लिए निकली दस वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद नृसंश हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर सरसो के खेत में पड़ा मिला।
मासूम के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और नाजुक अंगो पर चोट के निशान थे। सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, एएसपी ग्रामीण और सीओ मोहनलालगंज के साथ मौके पर पहुंची। मृतका का लोटा एक पड़ोसी किशोर के घर से मिला है। परिजनों ने उसी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सेमनापुर गांव में अपने नाना के घर रहने वाली दस वर्षीय बेटी एक स्कूल में पांचवी की छात्रा थी। शनिवार सुबह वह शौंच के लिए गई थी। काफ ी देर बाद वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। तभी गांव के ही शंकर रैदास के सरसों के खेत में छात्रा का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ देख परिजनों के होश उड़ गये।
छात्रा के कपड़े फ टे थे, जबकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने गांव के ही किशोर को मौके से भागते देखा। परिजन सीधा किशोर के घर पहुंचे तो उसके कमरे के बाहर छात्रा को लोटा पड़ा हुआ था। जिससे माना जा रहा है कि आरोपी ने शौंच के लिए निकली छात्रा को जबरन अपने घर में खींचकर दरिन्दगी की और मौत के घाट उतारकर शव को खेत में फेंक दिया।
नाबालिग किशोरी के शरीर के साथ उसके प्राइवेट अंगों पर भी चोट के निशान बताए गए। स्थानीय सूत्रों की माने तो किशोरी के शरीर पर चोट के निशान देखे गए। गोसाईगंज पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।