लखनऊ/ रायबरेली। देवरिया जिले से कांग्रेस कमेटी की किसान यात्रा को लेकर चले उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंचेंगे। रायबरेली से सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दोपहर के समय राहुल गांधी बछरांवा होते हुये लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेंगे। लखनऊ में राहुल गांधी रोड शो करेंगे और एक जनसभा को सम्बोधित भी करने वाले है।
बता दें कि लखनऊ में कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी एक बड़ा रोड शो करने जा रहे है। शुक्रवार को दोपहर बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी में पहुंचने के बाद राहुल गांधी परिवर्तन चौक पहुंचेंगे। यहां से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हूजूम के साथ राहुल गांधी लखनऊ की सड़कों, गलियों व मोहल्लों से होते हुये पुराने चौक में पहुचेंगे। जहां जनसभा को सम्बोधित करते हुये राहुल गांधी अपने दिल की बात कर सकते है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली किसान यात्रा का समापन 11 अक्टूबर को होगा। तब तक वे किसानों से जुड़े जिले व महानगरों में कृषि नीतियों पर चर्चा करते रहेंगे और सीधे किसान से संवाद करेंगे। गुरूवार को उन्नाव से रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने गेस्ट हाऊस में विश्राम किया है और शुक्रवार को सुबह से ही उनसे मिलने वाले कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ा हुआ है।