जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले से सटी सीमा रेखा के पास संदिग्ध हलचल दिखने पर बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की।मिली जानकारी के अनुसार कुपवाडा जिले के केरन सैक्टर से सटी सीमा रेखा के पास शुक्रवार को सुबह बीएसएफ तथा पुलिस के जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी जिस दौरान उन्होंने गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस तथा बीएसएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उधर श्रीनगर में हिंसा के 77वें दिन भी कर्फ्यू जारी है। अखनूर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।