लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर की नाबालिक बेटी गुरूवार की शाम घर के सामने से खेलते-खेलते लापता हो गयी। काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली पिता ने कृष्णानगर थाने पहुंचकर मोहल्ले के ही नाबालिक लड़कों पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर निवासी संजीव कुमार की पत्नी नीता सिंह एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं और अपनी तीन बेटियों संग रहती हैं। उनकी छोटी बेटी अगिमा सिंह (12) कानपुर रोड़ स्थित सीएमएस स्कूल में कक्षा सात की छात्रा हैं।
गुरूवार की दोपहर वह स्कूल से घर आई और शाम को अपने घर के सामने खेलते-खेलते कही चली गयी। जिसकी बहुत देर तक खोजबीन करने के बाद उसके पिता ने स्थानीय थाना कृष्णानगर पहुंचकर मोहल्ले के नाबालिक लड़कों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर जांच कर रही हैं।
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। इस समय वह एक एनजीओ चला रहे हैं और उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं और उनकी तीन बेटियां हैं जिसमें सबसे छोटी बेटी अगिमा हैं। कुछ दिन पहले उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से लड़ाई हुयी थी। उसके कुछ दिन बाद उनकी बेटी घर के सामने से लापता हो गयी है, इसलिये पड़ोस में रहने वाले लड़कों के खिलाफ लिखित तहरीर उन्होंने थाने पर दी है।