लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख जोन लखनऊ की समीक्षा बैठक में वर्ष 2016 के अगस्त माह तक के आंकड़ों में राजधानी लखनऊ सहित तीन जिलों में बलात्कार का ग्राफ बढ़ा है। इसकी पुष्टि आज पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश ने बैठक के दौरान की।
पुलिस महानिरीक्षक जोन लखनऊ ए.सतीश गणेश ने शुक्रवार को जोन स्तरीय पुलिस अधीक्षकों के संग बैठक की और कानून व्यवस्था पर आपराधिक मामलों की वृद्धि को लेकर समीक्षा कर डाली। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने दो टूक कहा कि लखनऊ, खीरी और सीतापुर जनपदों में वर्ष 2016 के जनवरी से अगस्त तक बलात्कार के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि के आंकड़े सामने आये है। पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर के लखनऊ जोन सतर्क रहे और विस्तृत जानकारी करते हुये ठोस कदम उठाये, जिससे दोषी को सजा मिल सके। लखनऊ जोन में बीते छ: माह के भीतर हुये हत्याओं पर उन्होंने आंकड़े रखे और अम्बेडकर नगर, अमेठी और फैजाबाद जनपदों को सबसे आगे बताया और अपराध पर किसी भी कीमत पर रोकथाम करने के निर्देश दिये।