कोलकाता। भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर को 20 अक्टूबर को बंगविभूषण से सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम लता के अस्वस्थ होने के चलते टाल दिया गया है। सारेगामा इंडिया के चेयरमैन संजीव गोयनका ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गोयनका ने बयान जारी कर कहा कि लता मंगेशकर अस्वस्थ हैं। इसलिए 20 अक्टूबर को मुंबई स्थित उनके आवास पर होने वाला बंगविभूषण सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है। अब लता मंगेशकर को बंगविभूषण सम्मान से नवाजने के लिए मुंबई में ही संभवत: नवंबर में समारोह का आयोजन किया जा सकता है। बंगविभूषण सम्मान 2011 में शुरू किया गया।