Wednesday , January 1 2025

लवकुश की नगरी में संघ का डेरा, मोदी सरकार के कार्यों की होगी समीक्षा

bhaकानपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक रविवार से लवकुश नगरी के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में होने जा रही है। पांच दिवसीय बैठक में देश भर के प्रांत प्रचारक कालेज में डेरा जमा चुके हैं। सर संघ चालक मोहन भागवत भी शनिवार देर शाम यहां पहुंच रहे हैं। बैठक में यूपी के हालात से लेकर मोदी सरकार के कामों की समीक्षा की जाएगी।बिठूर स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में संघ की बैठक को देखते हुए पदाधिकारी बीते कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। शुक्रवार की शाम तक देश के सभी कोने से प्रांत प्रचारक पहुंच चुके थे। शनिवार की देर शाम तक सर संघचालक मोहन भागवत भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचनेवाले हैं। इस पांच दिवसीय बैठक का मुख्य एजेंडा युवा छात्रों को चरित्र एवं राष्ट्र निर्माण का पाठ पढ़ाकर उन्हें जोड़ना है ताकि संघ की शाखाओं का विस्तार गांव-गांव तक हो सके। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के दो सालों के कामों की भी समीक्षा की जाएगी। प्रचारकों से विचार विमर्श किया जाएगा कि इन दो सालों में हुए कामों को लेकर आम जनता की क्या रूख है। यही नहीं अनुषांगिक संगठन मजदूर संघ द्वारा एफडीआई का किया जा रहा विरोध को भी परखा जाएगा और अगर मजदूर संघ एफडीआई के नकारात्मक चीजों को समझाने में सफल रहा तो संघ इस फैसले को बदलने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव भी बना सकता है। संघ की महत्वपूर्ण बैठक को देखते हुए भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया।
बुन्देलखण्ड सहित यूपी का होगा मंथन देश भर के संघ प्रचारकों की वार्षिक बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने अनुषांगिक संगठनों व पदाधिकारियों के साथ बुन्देलखण्ड की दुर्दशा व आगामी यूपी चुनाव पर प्रतिदिन दो घंटे तक मंथन करेगें।
सूत्रों के मुताबिक
बुन्देलखण्ड की स्थित को चुनावी मुद्दा बनाया जा सकता है। बताते चलें कि बीते दिनों संघ ने बुन्देलखण्ड में राहत सामग्री काफी मात्रा में भिजवाया था। हर दिन होगा योगा पांच दिवसीय बैठक में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से मोहन भागवत की योगाक्लास चलेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति पर एक घंटे का बौद्धिक भी होगा। जिसमें राष्ट्र और चरित्र निर्माण पर विचार रखे जाएगें।
स्वयं करेंगे सुरक्षा
संघ की प्रांत प्रचारकों की बैठक की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए है। खास बात यह है कि स्वयं सेवक खुद इस जिम्मेदारी को निभाएगें। सुरक्षा की दृष्टि से नौ जुलाई से 17 जुलाई तक कालेज में शिक्षण कार्य भी नहीं होगा। गेट से लेकर परिसर तक स्वयंसेवकों की त्रिस्तरीय टोली मुस्तैद रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com