मुंबई। आज बीएमसी के चुनाव के दौरान सुबह एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर भी वोट डालने पहुंची। भीड़ होने के कारण श्रद्धा को क़तार मे खड़ी रहना पड़ा। उन्होंने ब्लू जीन्स के साथ व्हाइट टॉप पहना हुअा था जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी।
बता दें कि बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्म सितारों तक के कई बड़े चेहरे आज वोट डालने पहुंचे। मतदान के लिए कोई अादमी बड़ा या छोटा नहीं होता, ये सब का हक है।
इन फिल्मी सितारों ने अाम लोगो से वोट डालने की अपील की। वोट डालने के बाद श्रद्धा मीडिया को पोज देने लगी तो एक फोटोग्राफर तस्वीर क्लिक करते गिर पड़ा। इसके बाद श्रद्धा ने मुड़ कर देखा तो वह हैरान रह गई।