नई दिल्ली। तमिल एक्ट्रैस वारालक्ष्मी सरत कुमार ने एक नामी चैनल के प्रोग्रामिंग हैड पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।एक्ट्रैस वारालक्ष्मी सरतकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक मजाक बन कर रह गई है।
इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा। वारालकक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया।
वारालक्ष्मी ने अपनी पोस्ट में एक मीटिंग का जिक्र करते हुए लिखा, ‘नामी चैनल के एक्जीक्यूटिव ने मुझसे कहा था कि क्या वे दोनों बाहर मिल सकते हैं। मैंने पूछा कि क्या यह किसी और काम के सिलसिले में है, उन्होंने रौब में जवाब दिया- नहीं नहीं, कोई काम नहीं… दूसरी चीजों के लिए। मैंने अपने आश्चर्य और गुस्से को छुपाते हुए कहा सॉरी, आप जाइए यहां से’।