नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर अबतक 97.92 करोड़ की कमाई कर ली है। मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है।
अापको बता दें कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के वर्ल्डवाइड कमाई की तो फिल्म ने अबतक 161.08 की कमाई कर ली है। वेबसाइट koimoi ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की जानकारी दी है।
फिल्म में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर की कहानी पहले वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ से ज्यादा अलग नहीं है। प्लॉट वैसा ही है बस शहर और किरदार बदल गए हैं। जज सौरव शुक्ला ही हैं। वकील बोमन ईरानी की जगह इसमें अन्नू कपूर हैं। अक्षय कुमार ने मेहनत खूब की है लेकिन जॉली का का जिक्र होते ही कहीं ना कहीं अरशद वारसी दिमाग में आ जाते हैं।