Saturday , January 4 2025

लायंस क्लब पानपोष के अध्यक्ष बने भरत लखानी

Leafletsलायंस क्लब आफ राउरकेला पानपोष की नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद शनिवार की रात होटल सेंट्रल पार्क में शपथ पाठ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-322 संजय कुमार साहु तथा सम्मानित अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे। इनके अलावा लायंस क्लब आफ राउरकेला पानपोष के पूर्व अध्यक्ष लायन अमित बसंत, पूर्व सचिव लायन अजय पुरोहित, लायन संजय कुमार साहु, दुर्गेश नंदी, पूर्व कोषाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सेवा कार्य करना अच्छी बात है लेकिन सेवा कार्य की भावना के लिए जरूरतमंदों तक पहुंचाना लायंस क्लब का उद्देश्य है। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन भरत लखानी, सचिव लायन सुरेश झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष राजाराम ¨सघानियों को शपथ पाठ कराया गया। इस अवसर पर नीतिन खेतान, राजू शर्मा, मनोज रतेरिया, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सुनील कयाल, सचिव अलोक लोसलका, मायुमं के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव प्रतीक कयाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com