लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर अभ्रद टिप्पणी के विरोध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से शिकायत करके ज्ञापन दिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर, महामंत्री विजय बहादुर पाठक व प्रशासनिक कार्य प्रमुख कुलदीप पति त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत में कहा कि लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है।
उन्हें दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले खुद में झांकना चाहिए। वह खुद चारा घोटाला मामले में दोषी सिद्ध हुये हैं और सजायाफ्ता हैं। इसे साथ ही वह संविधान के अनुसार चुनाव लड़ने के आयोग्य घोषित हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि राजद का उ.प्र. में कोई वजूद नहीं है। इसके बाद भी लालू प्रसाद यादव प्रदेश में चुनाव के समय आकर निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं।