टीम इंडिया की लेडी रन मशीन ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अपने इरादे साफ कर दिए हैं…कि कुछ भी हो जीत कर रहेंगे।
हम बात कर रहे हैं…भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की। जिन्होंने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में 51 गेंद में शानदार 103 रनों की पारी खेली। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया।

बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 115 गेंदों में 171 रन बनाए थे। इस पारी में हरमनप्रीत ने 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे। पारी में हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 148.69 रहा। इस पारी की बदौलत हरमनप्रीत ने कई रिकॉर्ड्स को चुनौती दे डाली थी।
अगर बात हरमनप्रीत के करियर की करें तो वो पहली बार 7 मार्च 2009 को टीम इंडिया का हिस्सा बनीं। इन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह हरमनप्रीत का पहला वनडे मैच था। 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत ने अपना टेस्ट डेब्य किया। साल 2016 में हरमनप्रीत को भारतीय टी-20 टीम की कमान मिली। हरमनप्रीत भारत की ओर से दो टेस्ट मैच, 49 वनडे इंटरनेशनल और 54 टी-20 मैच खेल चुकी हैं।
हरमनप्रीत का पूरा नाम रमनप्रीत हरमनप्रीत कौर भुल्लर है। उनका जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। उनके माता-पिता हरमंदर सिंह भुल्लर और सतविंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म इंटरनेशनल वुमन डे के दिन यानि 8 मार्च 1989 को हुआ। हरमन ने अपनी प्राइमरी एजूकेशन भूपिंदरा खालसा गर्ल्स स्कूल और 10वीं गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हरमनप्रीत स्कूल में हरमनप्रीत हॉकी और एथलेटिक्स खेलती थीं। हालांकि बाद में उनका मन क्रिकेट में लग गया। पूरी दुनिया में हरमनप्रीत देश और पंजाब का नाम रोशन कर रही हैं।