Tuesday , September 24 2024
लोकसभा चुनावों में 100 फीसद पेपर ट्रेल मशीनों का होगा प्रयोग

लोकसभा चुनावों में 100 फीसद पेपर ट्रेल मशीनों का होगा प्रयोग

लोकसभा चुनावों के लिए आवश्यक 23.25 लाख इवीएम और 16.15 लाख पेपर ट्रेल मशीनों की आपूर्ति इस वर्ष के अंत तक हो जाएगी। यह दावा चुनाव आयोग ने बुधवार को किया। हालांकि पेपर ट्रेल मशीनों की डिलीवरी में कुछ महीनों की देर हो सकती है, क्योंकि आयोग द्वारा गठित तकनीकी विशेषज्ञ समिति शुरुआती खेप में आई मशीनों की जांच कर उसमें होने वाले तकनीकी सुधारों को शामिल करती है।लोकसभा चुनावों में 100 फीसद पेपर ट्रेल मशीनों का होगा प्रयोग

चुनाव आयोग का यह बयान उन सूचना के अधिकार कानून के तहत प्राप्त उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 16.15 लाख वीवीपैट मशीनों के ऑर्डर दिए जाने के 14 महीने बाद भी 19 जून 2018 तक संबंधित कंपनी की तरफ से सिर्फ 22 फीसद यानी 3.48 लाख मशीनों की आपूर्ति हो पाई है।

दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर लोकसभा चुनाव पहले होते हैं तो आयोग के पास पर्याप्त पेपर ट्रेल मशीनें नहीं होंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com