नई दिल्ली।आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने लोढा पैनल सचिव गोपाल शंकरनारायणन को पत्र लिखकर बीसीसीआई पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है क्योंकि महाप्रबंधक रत्नाकर शेट्टी और एमवी श्रीधर अपने राज्य संघों में नौ साल से ज्यादा का कार्यकाल पहले ही पूरा कर चुके हैं।
लंबे समय से प्रशासक शेट्टी मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव के तौर पर 1996 से 2005 तक :नौ साल: रह चुके हैं। वह 2005-06 और 2010-11 :दो साल: में एमसीए के कोषाध्यक्ष भी थे और 2011-12 में उपाध्यक्ष रह चुके हैं।हैदराबाद रणजी के अनुभवी श्रीधर 2000-06 तक संयुक्त सचिव और फिर 2009-10 और 2012-14 में सचिव थे।
पैनल के सचिव को की गयी याचिका में वर्मा ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का जिक्र किया है जिससे शेट्टी और श्रीधर ‘अयोग्य’ हो जाते हैं। उन्होंने इस संबंध में निर्देश जारी किये जाने की अपील की जो दोनों को मौजूदा पदों पर काम करने से रोक दे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal