लखनऊ। समतामूलक चौराहे के पास लोहिया पुल की सड़क धंसने के मामले में जिला प्रशासन गंभीर होता दिख रहा है। बुधवार को ने बताया कि सड़क धंसने के मामले की जांच के संबंध में सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम को भी सहयोग करने के निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों विभागों को अपनी जांच रिपोर्ट तीन दिन में सरकार को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला अधिकारी ने अन्य पुलों की भी जाँच कर के मुख्य अभियन्त अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।