लखनऊ। ईद के मौके पर 2016 के वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार घोषित सार्वजनिक अवकाशों में 06 जुलाई 2016 को ईद-उ7-फितर के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन मुस्लिम धर्म गुरूओं द्वारा स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर 07 जुलाई 2016 को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी राज शेखर ने बुधवार को जानकारी दी कि ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर 06 जुलाई 2016 के स्थान पर 07 जुलाई 2016 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों और जनपद न्यायालय लखनऊ में वर्ष ईद के उपलक्ष्य में 07 जुलाई 2016 को ईद के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।