भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली.
साइना को चीनी ताइपे की खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी. इस हार के कारण वह फाइनल में प्रवेश से चूक गईं. हालांकि उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ है. यह मुकाबला महज 36 मिनट तक चला.
यह वर्ल्ड नंबर-10 साइना का न सिर्फ एशियाई खेलों में यह पहला पदक है, बल्कि महिलाओं के बैडमिंटन में भारत का यह पहला व्यक्तिगत पदक है.
ताई जू यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार 10वीं हार है. दोनों के बीच यह 17वां मुकाबला था. इनमें से साइना का पांच में ही जीत मिली है. उनकी प्रतिद्वंद्वी यिंग ने 12वीं बार साइना को परास्त किया.
पिछली बार एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली यिंग ने सीधे पांच अंक लेते हुए साइना को फिर एक बार 15-10 से पछाड़ दिया. इस बढ़त को बनाए रखते हुए यिंग ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया.
दूसरे गेम में भी यिंग ने अपना दबदबा जारी रखा था, यहां साइना को उनकी गलती के कारण 2-6 से पिछड़ना पड़ा. पिछली बार इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में क्वार्टर फाइनल तक का ही सफर तय कर पाने वाली भारतीय खिलाड़ी साइना ने अच्छी वापसी की और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया.
यहां से दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देते देखा गया, लेकिन यिंग ने इस पर अच्छी वापसी की ओर साइना को 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस हार के कारण वर्ल्ड नंबर-1 साइना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal